मुंबई लोकल में बवाल! महिलाओं के बीच मारपीट, बाल खींचे, बरसे थप्पड़.. और फिर

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (10:10 PM)

मुंबई लोकल ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के बीच हुई एक हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 19 जून की बताई जा रही है, जब चर्चगेट से विरार जाने वाली महिला स्पेशल लोकल ट्रेन में दो महिलाओं के बीच तीखा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।

करीब 2 मिनट 5 सेकंड लंबे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के कोच के गलियारे में दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती हैं, थप्पड़ मारती हैं और एक-दूसरे को धक्का देती हैं। झगड़े के दौरान एक महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा। आसपास की अन्य महिलाएं उन्हें शांत कराने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन दोनों महिलाओं की आक्रामकता कम नहीं हुई। यात्रियों के बीच से “छोड़ो छोड़ो” की आवाजें भी वीडियो में सुनी जा सकती हैं।

मुंबई लोकल में हल्की-फुल्की तकरार आम बात है, खासकर सीट के लिए, लेकिन पश्चिमी रेलवे की इस महिला ट्रेन में जो हुआ, वह काफी गंभीर था।

हालांकि इस झगड़े की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स का मानना है कि यह विवाद सीट को लेकर हुआ होगा, जबकि कुछ इसे निजी रंजिश बता रहे हैं। फिलहाल वेस्टर्न रेलवे इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दोनों महिलाओं ज्योति और कविता को भायंदर स्टेशन पर उतारा और उन्हें भायंदर रेलवे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया और आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया।

Leave a Comment