🕒 Published 3 weeks ago (5:22 PM)
नई दिल्ली, RauI vs Kiren Rijiju,संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी को देशविरोधी बयान देने से बचना चाहिए, खासकर विदेश नीति जैसे संवेदनशील मामलों पर। रिजिजू ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेश नीति पर बयान देकर लोगों को गुमराह करते हैं और पाकिस्तान जैसी भाषा बोलते हैं, जो राष्ट्रहित में नहीं है।रिजिजू ने कहा, “जब आप विदेश नीति पर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हैं और देश को एकजुट करने की बजाय उल्टे बयान देते हैं, तो इससे राष्ट्र को कोई लाभ नहीं होता। विपक्ष में होना मतलब ये नहीं कि आप देश को ही निशाना बनाने लगें।”
कांग्रेस हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए
रिजिजू के इन बयानों पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को किसी देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। रिजिजू खुद भी कांग्रेस में रह चुके हैं। उन्हें शायद याद नहीं कि इसी परिवार के जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और अन्य नेताओं ने देश के लिए कितना बलिदान दिया है।” तिवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “आज जिनके साथ रिजिजू खड़े हैं, वही संगठन कभी अंग्रेजों की चापलूसी और गुलामी करता था। देशभक्ति का पाठ पढ़ाने से पहले उन्हें अपना इतिहास देखना चाहिए।”
राहुल गांधी पढ़ा सकते हैं रिजिजू और प्रधानमंत्री को
प्रमोद तिवारी ने कहा, “राहुल गांधी दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। उनके पास दो डिग्रियां हैं। वे रिजिजू साहब को ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को भी विदेश नीति पर क्लास दे सकते हैं। रिजिजू दूसरों के ज्ञान की बात करने से पहले खुद के नेताओं का ज्ञान टेस्ट कर लें।” RauI vs Kiren Rijiju,संसद सत्र की शुरुआत से पहले ही सरकार और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अब देखना होगा कि सत्र के दौरान यह बहस किस दिशा में जाती है।