🕒 Published 18 hours ago (8:12 PM)
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया। रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन सामने बैठे एक दर्शक की लाल टी-शर्ट उनकी नजरों में बाधा बन रही थी। लाल रंग आंखों को चुभ रहा था, जिससे बल्लेबाजी में उन्हें परेशानी हो रही थी। जडेजा ने तुरंत अंपायर से इस बारे में शिकायत की।
Red shirt, but total green flag 💚#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/gkV3t21x6K
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
स्थिति को देखते हुए दो विकल्प थे — या तो दर्शक अपनी सीट बदलता या फिर अपनी टी-शर्ट। उस दर्शक ने खेल भावना दिखाते हुए ग्रे रंग की टी-शर्ट पहन ली, जिससे जडेजा सहज होकर आगे खेल सके। यह पल कैमरे में भी कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंग्लैंड दौरे पर जडेजा का शानदार प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा का इस टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 77 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली, जो इस सीरीज में उनका छठा 50+ स्कोर रहा। इस बार वे पहली बार दूसरी पारी में आउट हुए।
अगर पूरे इंग्लैंड दौरे की बात करें तो जडेजा ने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 86 की औसत से 516 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। इस प्रदर्शन के साथ वे इस सीरीज में भारत के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन चुके हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इस अनोखे वाकये ने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर लोग उस दर्शक की खेल भावना की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई लोग जडेजा की फोकस क्षमता को सराहते नजर आए।