बस यूं गए और यूं आए : हिसार-चंडीगढ़ उड़ान 9 जून से शुरू: किराया ₹2500 से ₹3000 के बीच

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 2 months ago (12:56 PM)

नई दिल्ली : हिसार-चंडीगढ़ हवाई सफर को मंजूरी दे दी है। हवाई यात्रा की शुरूआत 9 जून (सोमवार) से होगी। फ्लाइय का किराया 2500 से 3 हजार रुपए के बीच होगा। हिसार से चंडीगढ़ की दूरी करीब 252 किमी है।अब यह सफर सिर्फ 45 मिनट का होगा। फ्लाइट लेने के लिए आधे घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा। सड़क के रास्ते गाड़ी या बस में चंडीगढ़ जाने में करीब 4 घंटे लगते हैं। वहीं ट्रेन में यह दूरी 7 घंटे में तय होती है और इसके लिए भी सिर्फ एक ही ट्रेन है।

प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल को किया था उद्घाटन

सरकार अयोध्या और दिल्ली की तरह ही सप्ताह में हिसार चंडीगढ़ के लिए 2 दिन के लिए फ्लाइट शुरू कर सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। हिसार से दिल्ली और अयोध्या के लिए हवाई सफर की शुरुआत 14 अप्रैल से हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान का शुभारंभ किया था।

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का टर्मिनल बन रहा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल टर्मिनल की आधारशिला रखी थी। हिसार में 7,200 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।  एयरपोर्ट का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से किया जा रहा है। पूरा निर्माण होने के बाद एयरपोर्ट शंख के आकार जैसा दिखाई देगा।  हिसार एयरपोर्ट को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के विकल्प के रूप में 3 चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) हुआ है।

Leave a Comment