UPI Down Alert: बैंक सावधान! इस दिन बंद रहेंगी UPI सेवाएं, पहले ही निपटा लें जरूरी पेमेंट

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (8:52 PM)

अगर आप डिजिटल पेमेंट के लिए पूरी तरह UPI पर निर्भर हैं और जेब में कैश रखना लगभग छोड़ चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक अहम सूचना दी है, जिसमें बताया गया है कि बैंक के सिस्टम मेंटेनेंस के चलते कुछ समय के लिए UPI सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। इस दौरान ग्राहक न तो UPI से पैसे भेज सकेंगे, न ही रिसीव कर पाएंगे।

कब और कितने समय तक रहेगा असर?

HDFC बैंक के अनुसार, यह मेंटेनेंस कार्य 3 जुलाई की रात 11:45 बजे से शुरू होकर 4 जुलाई की रात 1:15 बजे तक चलेगा। यानी लगभग 90 मिनट तक UPI सेवाएं काम नहीं करेंगी। यह कार्य रात के समय इसलिए रखा गया है ताकि अधिकतर ग्राहकों को असुविधा न हो, लेकिन देर रात भी कई लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।

किन ऐप्स पर पड़ेगा असर?

यह समस्या केवल HDFC बैंक की मोबाइल ऐप तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि PhonePe, Google Pay, Paytm, WhatsApp Pay जैसी सभी UPI ऐप्स पर भी असर डालेगी, अगर आपका बैंक खाता HDFC से लिंक है। इस दौरान:

  • UPI ट्रांजेक्शन नहीं होंगे
  • बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे
  • UPI PIN भी नहीं बदल पाएंगे
  • RuPay क्रेडिट कार्ड से होने वाले UPI भुगतान भी बंद रहेंगे

व्यापारी और बिजनेस यूजर्स भी रहें तैयार

जिन व्यापारियों का पेमेंट सिस्टम HDFC बैंक से जुड़ा है, उन्हें भी इस दौरान परेशानी हो सकती है। वे न तो ग्राहकों से UPI पेमेंट ले सकेंगे और न ही किसी को भुगतान कर पाएंगे। इससे रात्रिकालीन लेन-देन में बाधा आ सकती है।

क्या-क्या सेवाएं रहेंगी चालू?

UPI सेवा के अलावा HDFC बैंक की अन्य सभी सुविधाएं सामान्य रूप से काम करती रहेंगी, जैसे कि:

  • ATM से पैसे निकालना या जमा करना
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग
  • नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग (UPI को छोड़कर)

ग्राहकों के लिए सलाह

HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि इस दौरान किसी असुविधा से बचने के लिए:

  • जरूरी पेमेंट पहले ही निपटा लें
  • कुछ कैश अपने पास जरूर रखें
  • लेन-देन से पहले समय का ध्यान रखें

 

Leave a Comment