🕒 Published 22 hours ago (6:14 PM)
नई दिल्ली: वो लोग जिनके नाम से शहरों की सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था, जिनकी मौजूदगी से पुलिस भी घबराती थी, उनके दिल में भी मोहब्बत के लिए एक कोना था। देश के कई चर्चित गैंगस्टरों की जिंदगी में ऐसे किस्से हैं जहां उनकी माशूकाओं ने उनके दिल को जीत लिया। ‘गर्लफ्रेंड डे’ के मौके पर आइए जानें उन डॉन की मोहब्बत की दास्तानें जिन्होंने अपने इश्क़ के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया।
1. दाऊद इब्राहिम और बॉलीवुड की दीवानगी
अंडरवर्ल्ड का सबसे बड़ा नाम माने जाने वाले दाऊद इब्राहिम का नाम न सिर्फ अपराध की दुनिया में गूंजता है बल्कि उसके दिल में भी कई बार मोहब्बत ने दस्तक दी। कहा जाता है कि दाऊद का दिल चार अलग-अलग महिलाओं पर आया था। सबसे चर्चित नाम था बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी का। 90 के दशक में जब दाऊद दुबई में रह रहा था, तब मंदाकिनी उससे मिलने वहां जाया करती थी। दोनों को कई बार साथ देखा गया। इसके अलावा अनिता अयूब, महविश हयात और सुजाता का नाम भी दाऊद की लव स्टोरी से जोड़ा गया है।
2. काला जठेड़ी और अनुराधा की प्रेमकहानी
दिल्ली और एनसीआर में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम रहा काला जठेड़ी और उसकी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी की प्रेम कहानी 2020 से शुरू हुई। अनु, जिसे लेडी डॉन के नाम से भी जाना जाता है, पहले आनंदपाल सिंह के गैंग से जुड़ी हुई थी। 2021 में काला जठेड़ी से मुलाकात हुई और कुछ ही सालों में ये रिश्ता शादी तक पहुंच गया। बताया जाता है कि 2024 में इन दोनों की शादी दिल्ली में हुई थी, जिसमें पुलिस को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़े थे।
3. हाजी मस्तान और सोना की कहानी
60 और 70 के दशक में मुंबई के सबसे चर्चित स्मगलर रहे हाजी मस्तान की भी प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। उसे बॉलीवुड की अभिनेत्री सोना से मोहब्बत हो गई थी। दोनों ने कई सालों तक साथ रहने के बाद शादी कर ली थी। उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ इसी रिश्ते पर आधारित मानी जाती है।
4. अबू सलेम और मोनिका बेदी का रिश्ता
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और बॉलीवुड की एक्ट्रेस मोनिका बेदी की प्रेम कहानी भी खूब चर्चा में रही। खास बात ये रही कि जब मोनिका अबू की जिंदगी में आई, तब वो पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी था। लेकिन मोनिका के लिए उसने अपनी पत्नी समीरा को तलाक दे दिया। दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी। मोनिका अकसर दुबई जाकर अबू सलेम से मिलती थीं। हालांकि 2002 में उनका रिश्ता खत्म हो गया। ये भी कहा जाता है कि अबू ने मोनिका को बॉलीवुड में करियर बनाने में मदद की थी।
5. श्रीप्रकाश शुक्ला और उसकी आखिरी मोहब्बत
उत्तर प्रदेश के कुख्यात डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला की प्रेम कहानी उसकी मौत की वजह बन गई। गोरखपुर से निकलकर यूपी का सबसे खतरनाक गैंगस्टर बना श्रीप्रकाश एक लड़की वसुंधरा से बेहद मोहब्बत करता था। उसने उसे उस दौर में मोबाइल फोन गिफ्ट किया जब मोबाइल आम बात नहीं थी। इसी फोन की वजह से पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली और उसे ढूंढ़ निकाला। श्रीप्रकाश वसुंधरा को आखिरी बार देख भी नहीं पाया।