🕒 Published 3 weeks ago (5:48 PM)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में रविवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
होटल के सॉना रूम में लगी आग
अधिकारियों के मुताबिक, आग होटल की दूसरी मंज़िल पर स्थित सॉना रूम में लगी। फायर डिपार्टमेंट को आग की सूचना रात करीब 12:17 बजे मिली थी। इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया गया।
एडीओ रवि नाथ के अनुसार, “हमें रात में सूचना मिली थी कि रेडिसन ब्लू होटल में आग लगी है। जब हमारी टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि आग दूसरे फ्लोर के रूम तक सीमित थी। स्थिति को तुरंत काबू में ले लिया गया और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।”
#WATCH | दिल्ली | द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में लगी आग पर ADO रवि नाथ ने कहा, “हमें रात करीब 12:17 बजे कॉल आया कि होटल रेडिसन ब्लू में आग लग गई है। जब हम यहां आए तो दूसरी मंजिल पर स्थित सॉना रूम में आग लगी हुई थी। आग को अब बुझा दिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है…” pic.twitter.com/utkzPjeZL0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2025
सदर बाजार में भी हुई थी आग की घटना
दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शनिवार को पुरानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई थी। जानकारी के अनुसार, आग इमारत के पहले फ्लोर पर लगी थी। मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
सदर बाजार फेडरेशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग से हुई क्षति और कारणों की पुष्टि अभी बाकी है।