वीरेंद्र सहवाग का विवादित बयान: जाट समुदाय को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी, माफी की मांग तेज

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (8:36 AM)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर अपने बेतुके बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने जाट समुदाय को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिससे बवाल मच गया है। आईपीएल से जुड़े स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी शो में कमेंट्री करते हुए सहवाग ने कहा कि “भारत के हर इलाके में जाटों की भाषा अलग होती है, लेकिन सब दिमाग से पैदल होते हैं।”

चौंकाने वाली बात यह है कि खुद वीरेंद्र सहवाग भी जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इसके बावजूद उनके इस ऑन एयर बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। कई यूजर्स ने बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा से अपील की है कि वे सहवाग से माफी मंगवाएं।

बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ क्रिकेट खेलते दिखे सहवाग

इस बयान से एक दिन पहले ही वीरेंद्र सहवाग का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए थे। बाबा इन दिनों महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में 12 दिन की कथा के प्रवास पर हैं। सहवाग उनके दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां बाबा ने धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट मैदान में उतरते हुए सहवाग की गेंदों पर चौके-छक्के जड़ दिए। इस अनोखे क्रिकेट मुकाबले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट करियर

वीरेंद्र सहवाग भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 350 से अधिक मैच खेले हैं और 17,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली और पंजाब की टीमों के लिए 104 मैचों में 2728 रन बनाए, जिनमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। संन्यास के बाद सहवाग ने कमेंट्री में अपनी नई पारी शुरू की थी।

फिलहाल, जाट समुदाय पर दिए गए इस बयान के कारण सहवाग सोशल मीडिया के निशाने पर हैं और लोग उनसे सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment