🕒 Published 1 week ago (6:26 PM)
नई दिल्ली। गया की महिला होमगार्ड अभ्यर्थी से दुष्कर्म मामले और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को नाकाम और निकम्मा करार देते हुए सरकार का समर्थन करने पर अफसोस जताया। जेडीयू ने इस बयान पर पलटवार किया और नेताओं को संयमित रहने की सलाह दी। वहीं, जीतनराम मांझी ने खुलकर नीतीश सरकार का समर्थन किया।
गया दुष्कर्म मामले पर चिराग पासवान का गहरा रोष
चिराग पासवान ने गया की महिला होमगार्ड अभ्यर्थी से हुए दुष्कर्म के मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि बिहार में हत्या, अपहरण, डकैती, बलात्कार जैसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन को अपराध रोकने में पूरी तरह असफल बताया और कहा कि यह स्थिति भयावह है।
प्रशासन को निकम्मा बताकर चिराग ने जताया नाराज़गी
चिराग ने कहा कि अपराध रोकने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, लेकिन अगर अपराध नहीं रुक रहे हैं तो या तो प्रशासन की मिलीभगत है या वह लीपापोती कर रहा है, या फिर वह पूरी तरह निकम्मा हो चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार और बिहारियों की सुरक्षा अब प्रशासन के बस की बात नहीं रही।
जेडीयू ने चिराग के बयान पर किया पलटवार
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बिना चिराग का नाम लिए कहा कि नेताओं को बयान देते समय संयम बरतना चाहिए और पहले अपने आचरण पर नजर डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिराग का शरीर तो कहीं और है, लेकिन आत्मा कहीं और।
भाजपा नेताओं ने चिराग का समर्थन किया
भाजपा के नेता और मंत्री हरी सहनी ने कहा कि चिराग पासवान परिपक्व नेता हैं और चुनावी माहौल के चलते वे ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिराग को समझाने की जरूरत नहीं है और वे पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं।
जीतनराम मांझी ने दिया नीतीश सरकार का समर्थन
पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के प्रमुख जीतनराम मांझी ने भी नीतीश सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार पर विश्वास बनाए रखना चाहिए।
चिराग की पार्टी ने आरजेडी पर भी साधा निशाना
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने ट्वीट कर आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता ने 15 साल तक राजद को समर्थन दिया, लेकिन वे बिहार को जाति और धर्म के आधार पर बांट कर भरोसा तोड़ चुके हैं।