Breaking News Afshan Ansari : उमर अंसारी गिरफ्तार, मां अफशां अंसारी पर भी गंभीर आरोप

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 10 hours ago (12:45 PM)

भोपाल। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को धोखाधड़ी के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रविवार देर रात लखनऊ के विधायक निवास (दारुलशफा) से की गई। मामले की जड़ें उनके पिता मुख्तार अंसारी की जब्त की गई संपत्ति से जुड़ी याचिका में हैं, जहां अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप उमर पर लगा है।

गिरफ्तारी किस कारण हुई?

गाजीपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में उमर पर यह आरोप है कि उन्होंने अपनी मां अफशां अंसारी के फर्जी दस्तखत कर सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी की। अफशां अंसारी पर पहले से ही ₹50,000 का इनाम घोषित है और वह लंबे समय से फरार चल रही हैं।

क्या है मामला?

बताया गया कि उमर ने अदालत में जो दस्तावेज पेश किए थे, उनमें उनकी मां के जाली हस्ताक्षर पाए गए। जबकि अफशां अंसारी काफी समय से सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई हैं — यहां तक कि अपने पति मुख्तार अंसारी की मृत्यु के समय भी नहीं।

अफशां अंसारी पर दर्ज हैं कई मुकदमे

अफशां अंसारी पर ज़मीन की खरीद-फरोख्त, सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा, और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे कुल 13 मामले दर्ज हैं। गाजीपुर पुलिस ने इन मामलों को गंभीर मानते हुए उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा है।

मुख्तार अंसारी की मौत

मुख्तार अंसारी, जो कि पूर्वांचल के कुख्यात माफिया रहे हैं, की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी। उन्हें बांदा जेल से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिवार ने इस मौत को साजिश करार दिया था।

Leave a Comment