बिहार सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग को आईआईटी बॉम्बे से मिला बड़ा सम्मान

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 weeks ago (8:31 AM)

पटना. बिहार के विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग को आईआईटी बॉम्बे के स्पोकन ट्यूटोरियल कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीक-आधारित शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 17 जुलाई 2025 को आयोजित “ओपन सोर्स जीआईएस दिवस” और “राष्ट्रीय भू-स्थानिक पुरस्कार 2025” के दौरान आईआईटी बॉम्बे के विक्टर मेनेजेस कन्वेंशन सेंटर में प्रदान किया गया।

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बिहार की उपलब्धि

यह पुरस्कार विभाग की ओर से राज्य में तकनीकी शिक्षा को सशक्त बनाने और छात्रों के कौशल विकास के लिए किए गए प्रयासों को मान्यता देता है। विभाग ने इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों की क्षमताओं और रोजगार योग्यताओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया है।

आधुनिक तकनीकी समाधानों का समावेश

इस उपलब्धि के पीछे विभाग की रणनीति रही है—शैक्षणिक कार्यक्रमों में नवीन तकनीकी उपायों को शामिल करना, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के अनुसार तैयार किया जा सके। इससे शिक्षा का वातावरण ज्यादा समावेशी और व्यावहारिक हो सका है।

बहु-आयामी कौशल विकास योजनाएं

स्पोकन ट्यूटोरियल पहल के अतिरिक्त विभाग ने ऑनलाइन पाठ्यक्रमों, मूक (MOOCs), एनपीटीईएल, सीआईएससीओ और अन्य डिजिटल प्रशिक्षण मॉड्यूल की मदद से छात्रों को व्यापक स्किल्स प्रदान करने की दिशा में काम किया है। यह सब उन्हें नई तकनीकों और इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने के लिए किया गया।

डेटा साइंस, साइबर सुरक्षा और उन्नत इंजीनियरिंग की दिशा में प्रयास

इन पहलों के माध्यम से विद्यार्थियों को कोडिंग, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा और एडवांस्ड इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में दक्ष बनाने का लक्ष्य रहा है, ताकि वे डिग्री प्राप्त करते ही इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार हों।

सम्मान प्राप्त करने वाले अधिकारी

यह पुरस्कार पूर्व इसरो अध्यक्ष और पद्मश्री पुरस्कार विजेता ए.एस. किरण कुमार द्वारा प्रदान किया गया। बिहार सरकार की ओर से इस अवसर पर सहायक निदेशक (तकनीकी) डॉ. मो. अतीकुर रहमान ने उपस्थिति दर्ज कराई और विभाग की ओर से यह सम्मान स्वीकार किया।

Leave a Comment