PAN बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर, 1 जुलाई से आधार के बिना नहीं होगा रजिस्ट्रेशन!

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (6:02 PM)

अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य नया पैन कार्ड बनवाने की योजना बना रहा है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने ऐलान किया है कि 1 जुलाई 2025 से नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य टैक्स सिस्टम को मजबूत बनाना और फर्जीवाड़े को रोकना है।

आधार नहीं, तो नहीं मिलेगा नया PAN

सरकार ने साफ किया है कि यदि किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वह पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक आधार नहीं बनवाया है, उन्हें जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए। सरकार का मानना है कि इससे टैक्स चोरी पर नियंत्रण किया जा सकेगा और टैक्सपेयर्स की पहचान ज्यादा पारदर्शी व पुख्ता होगी।

पुराने PAN को भी कराना होगा आधार से लिंक

सिर्फ नए पैन कार्ड ही नहीं, बल्कि मौजूदा पैन कार्ड धारकों को भी 31 दिसंबर 2025 तक अपना पैन आधार से लिंक कराना जरूरी होगा। ऐसा न करने पर 1 जनवरी 2026 से उनका PAN निष्क्रिय कर दिया जाएगा। हालांकि, समय सीमा पहले भी बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन अब सरकार इस पर सख्ती से अमल करने की तैयारी में है।

क्यों लिया गया यह फैसला?

यह निर्णय आयकर विभाग की जांच के बाद आया है, जिसमें सामने आया कि कई लोग एक से अधिक पैन कार्ड रख रहे हैं या दूसरों के पैन का इस्तेमाल कर टैक्स चोरी और जीएसटी धोखाधड़ी में शामिल हैं। मार्च 2024 तक भारत में 740 मिलियन से ज्यादा पैन कार्ड जारी हो चुके हैं, जिनमें से करीब 605 मिलियन पहले ही आधार से लिंक किए जा चुके हैं

ऑनलाइन आधार और PAN ऐसे करें लिंक

  1. https://www.incometax.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें।
  3. PAN और Aadhaar नंबर भरें।
  4. वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो दोनों के साथ रजिस्टर्ड है।
  5. ‘I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI’ को टिक करें।
  6. प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीन पर “PAN has been linked successfully” का संदेश दिखाई देगा।

बिना जुर्माने के लिंक करने का मौका

अभी पैन धारकों को यह लिंकिंग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क या जुर्माने के करने का अवसर दिया गया है। लेकिन अंतिम तिथि तक ऐसा न करने पर न सिर्फ पैन निष्क्रिय हो जाएगा, बल्कि टैक्स दाखिल करने जैसी जरूरी वित्तीय सेवाएं भी बाधित हो सकती हैं।

फर्जी पैन पर लगेगी लगाम

आधार की बायोमैट्रिक पहचान प्रणाली के कारण फर्जी पैन कार्ड बनाना अब लगभग असंभव हो जाएगा। जानकारों का कहना है कि यह कदम अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में मददगार साबित होगा। गौरतलब है कि एक से अधिक पैन कार्ड रखने पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।

Leave a Comment