“युजवेंद्र चहल का दर्दभरा खुलासा: तलाक, मानसिक स्वास्थ्य और ‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट की वजह”

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 18 hours ago (10:11 PM)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपने तलाक और मानसिक संघर्षों पर खुलकर बातचीत की। चहल ने राज शामानी के पॉडकास्ट में कहा कि उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक अचानक नहीं हुआ, बल्कि यह एक सोचा-समझा फैसला था।

‘मैंने किसी को धोखा नहीं दिया’ – चहल
चहल ने अपने ऊपर लगे धोखेबाजी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। उन्होंने खुद को बेहद वफादार व्यक्ति बताया और कहा कि रिश्ते में ईमानदारी उनकी पहली प्राथमिकता रही है।

मानसिक स्वास्थ्य से जूझते रहे चहल
उन्होंने स्वीकार किया कि तलाक के बाद वह गहरे अवसाद में चले गए थे और आत्महत्या जैसे विचार भी उनके मन में आए थे। कई दिनों तक वे केवल दो घंटे सो पाते थे और दिनभर रोते रहते थे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का भी विचार किया।

रिश्ते में दूरी की वजह बनी व्यस्तता
चहल ने बताया कि दोनों के बढ़ते प्रोफेशनल कमिटमेंट्स ने रिश्ते में दरार पैदा की। उन्होंने कहा कि बाहर से उनका रिश्ता सामान्य दिखता था, लेकिन अंदरूनी समस्याएं धीरे-धीरे बढ़ रही थीं।

अफवाहों ने और बिगाड़ा माहौल
अपने इंटरव्यू में उन्होंने उन अफवाहों का भी खंडन किया जिसमें उन्हें दूसरी महिलाओं से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी के साथ देख कर बिना तथ्यों के राय नहीं बनानी चाहिए।

‘शुगर डैडी’ टी-शर्ट का था खास संदेश
अदालत में पेशी के दौरान युजवेंद्र चहल एक अजीबोगरीब टी-शर्ट पहने नजर आए, जिस पर लिखा था “अपने शुगर डैडी स्वयं बनें”। इस पर चहल ने सफाई दी कि यह टी-शर्ट एक संकेत थी, क्योंकि वे पब्लिक ड्रामा नहीं चाहते थे। उन्होंने किसी को अपशब्द नहीं कहे लेकिन इस तरह से अपना स्टैंड जाहिर किया।

तलाक को संभाला परिपक्वता से
चहल ने जोर देकर कहा कि दोनों ने इस मामले को शांति और आपसी समझदारी के साथ संभाला। उन्होंने कहा कि जब दो लोगों के बीच असहमति हो, तो झगड़े की जगह शांतिपूर्ण समाधान बेहतर होता है।

काउंटी क्रिकेट में फिर से सक्रिय
इस समय चहल इंग्लैंड की नॉर्थम्पटनशर टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और क्रिकेट में वापसी के साथ अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Comment