बांग्लादेश: अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव, दिसंबर तक चुनाव कराने की दी चेतावनी

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (9:27 AM)

ढाका। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं, वहीं सेना की सड़कों पर मौजूदगी ने हालात को और गंभीर बना दिया है। इसके साथ ही यूनुस की समर्थक मानी जाने वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने भी अब उनका साथ छोड़ने के संकेत दे दिए हैं।

सेना ने उठाए यूनुस सरकार की वैधता पर सवाल
बांग्लादेशी सेना प्रमुख वकार-जमान और मोहम्मद यूनुस के बीच तनाव खुलकर सामने आ गया है। सेना प्रमुख ने साफ तौर पर यूनुस सरकार को “अवैध” करार दे दिया है। जवाब में यूनुस ने पहले तो इस्तीफे की धमकी दी, जिसे सेना ने तत्काल स्वीकार भी कर लिया, लेकिन इसके बाद यूनुस पलट गए और पद छोड़ने से इनकार कर दिया। अब खबर है कि यूनुस सेना प्रमुख को हटाना चाहते हैं और खुद अगले पांच वर्षों तक सत्ता में बने रहने की योजना बना रहे हैं।

बीएनपी ने दी चुनावी रोडमैप देने की चेतावनी
मोहम्मद यूनुस को एक और बड़ा झटका उनकी सहयोगी पार्टी बीएनपी से मिला है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द ही आम चुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई, तो वह यूनुस सरकार से समर्थन वापस ले लेगी। इस मुद्दे पर बीएनपी ने आज शाम एक आपात बैठक भी बुलाई है। पार्टी और जनता दोनों ही जल्द चुनाव की मांग कर रहे हैं, जबकि यूनुस और उनके समर्थक सुधारों के बहाने चुनाव टालने की कोशिश में लगे हैं।

दिसंबर तक चुनाव कराए जाने की चेतावनी
बांग्लादेश की सेना ने साफ चेतावनी दी है कि देश में इस साल दिसंबर तक चुनाव होने चाहिए। लेकिन अंतरिम सरकार की अनिच्छा और अस्थिर राजनीतिक हालात के कारण बांग्लादेश एक गंभीर संवैधानिक संकट की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।

Leave a Comment