हरियाणा में यूट्यूबरों पर नकेल कसने की तैयारी : CM नायब सिंह सैनी ने दिया SOP बनाने का आदेश

By Sunita Singh

🕒 Published 3 months ago (12:10 PM)

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस के बाद सरकार हरियाणा सरकार की नजर यूट्यूबरों पर पड़ गई है । इसी के मद्देनजर हरियाणा में सैनी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को CM नायब सैनी की ओर से प्रदेश के यूट्यूबरों पर पाबंदियां लगाने के निर्देश जारी कर दिए है।  हरियाणा में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चंडीगढ़ में गृह और पुलिस डिपार्टमेंट के साथ रिव्यू मीटिंग हुई है। इसमें CM ने SOP यानी की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाने के निर्देश दिए है।

यूट्यूब कंटेंट की निगरानी और नियंत्रण

मीटिंग में सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है। SOP प्रदेश में यूट्यूब कंटेंट की निगरानी और नियंत्रण करेगी। सरकार ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का केस सामने आने के बाद पाकिस्तान समर्थित या पाकिस्तान से लिंक्ड यूट्यूब चैनलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उनका डेटा खंगालने के भी निर्देश जारी किए है। इस मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Exit mobile version