Home » Blogs » Women’s World Cup 2025: इंडिया की सेमीफाइनल राह मुश्किल, लगातार मिली दो हार

Women’s World Cup 2025: इंडिया की सेमीफाइनल राह मुश्किल, लगातार मिली दो हार

Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत को मात दी है। रविवार को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रनों की शानदार पारियां खेलीं, लेकिन एलिसा हेली की 142 रनों की शतकीय पारी ने मैच का रुख पलट दिया। एलिस पेरी ने अंत में 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिलाई।

330 रनों के बावजूद मिली हार

भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। श्रीलंका और पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद टीम का विजयी सिलसिला साउथ अफ्रीका ने तोड़ा। उस मैच में भारत 251 रनों को डिफेंड नहीं कर सका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रनों के बावजूद जीत से दूर रह गया। यह महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज साबित हुआ।

पॉइंट्स टेबल और नेट रन रेट की स्थिति

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत की पॉइंट्स टेबल में स्थिति पर असर पड़ा है। 4 मैचों में 4 अंकों के साथ भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर है। टीम का नेट रन रेट +0.682 है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 7 अंक और +1.353 नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड 3 मैचों में 6 अंक और +1.864 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।

अगले तीन मुकाबले होंगे निर्णायक

भारत के पास अब भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है, लेकिन राह आसान नहीं है। टीम के पास ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले बचे हैं—

  • 19 अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम भारत (इंदौर)
  • 23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • 26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ भारत को अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

भारत सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है?

  • अगर भारत अपने तीनों मैच जीतता है, तो टीम के 10 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की होगी।
  • अगर भारत 2 मैच जीतता है, तो उसके पास 8 अंक होंगे, ऐसे में नेट रन रेट (NRR) अहम भूमिका निभाएगा।
  • लेकिन अगर भारत 3 में से 2 मैच हारता है, तो सेमीफाइनल की उम्मीदें बहुत कमजोर पड़ जाएंगी और टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

भारत को अब न सिर्फ जीत हासिल करनी होगी, बल्कि नेट रन रेट को भी बेहतर करना होगा ताकि सेमीफाइनल की रेस में टिक सके।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top