Home » Blogs » महिला ने ससुराल में की अंधाधुंध फायरिंग, देवर बाल-बाल बचा, वारदात CCTV में कैद हुई

महिला ने ससुराल में की अंधाधुंध फायरिंग, देवर बाल-बाल बचा, वारदात CCTV में कैद हुई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के करुला गली नंबर-1 में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने ससुराल पहुंचकर फिल्मी अंदाज में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में महिला का देवर बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। पुलिस ने महिला, उसके भाई और दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

पति ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

महिला के पति  फरमान ने बताया कि उसकी शादी बिजनौर जिले के धामपुर पक्का बाग निवासी साबिया खान से हुई थी। कुछ दिन बाद ही पत्नी का ससुराल वालों से विवाद हो गया और वह मायके चली गई। जाते समय वह अपने गहने और ससुराल में मिले तोहफे भी अपने साथ ले गई। इसके बाद उसने धामपुर थाने में फरमान और उसके परिवार पर केस दर्ज कराया। पति का आरोप है कि समझौते के नाम पर साबिया दो किश्तों में पाँच लाख रुपये ले चुकी है और लगातार पैसों की मांग कर रही है। फरमान का कहना है कि इसके सबूत के तौर पर उसके पास वीडियो क्लिप मौजूद है।

रविवार रात की घटना

फरमान ने तहरीर में लिखा कि रविवार रात करीब दो बजे पत्नी साबिया अपने भाई अयान और दो अन्य लोगों के साथ ससुराल पहुंची। घर का दरवाजा बंद था, जिस पर वह गाली-गलौज करने लगी। शोर सुनकर उसका भाई फैजान दरवाजा खोलने बाहर आया, तभी साबिया ने उस पर फायर झोंक दिया। फैजान किसी तरह दरवाजा बंद कर जान बचाने में सफल रहा। इसके बाद महिला ने घर के बाहर कई राउंड हवाई फायर किए और मौके से फरार हो गई। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी दहशत में आ गए।

सीसीटीवी में पूरी घटना हुई रिकार्ड

फरमान ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाया जिसमें आरोपियों के आने-जाने की तस्वीरें कैद हैं। हालांकि, फुटेज में महिला का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर साबिया खान, उसके भाई अयान, दोस्त फरहान और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फुटेज की भी सत्यता की जांच कर रही है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top