पति की मौत के बाद महिला प्रेमी संग लापता: बेटा बोला – मां ने लिए 3.5 लाख और जेवर, सहेलियां दे रहीं धमकी

By Hindustan Uday

🕒 Published 5 hours ago (11:23 AM)

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश:जिले के गंगोह क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के अपने प्रेमी संग लापता होने की बात कही जा रही है। महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि उसकी मां ने पिता की मौत के बाद पहले तो एक युवक से नज़दीकियां बढ़ाईं, फिर 3.5 लाख रुपये नकद और कीमती गहने लेकर अचानक गायब हो गई।

तीन सहेलियों की भूमिका संदिग्ध

बेटे मनीष वर्मा का कहना है कि इस पूरी साजिश में उसकी मां की तीन सहेलियां—रेहाना, नूरजहां और शहजादी—भी शामिल थीं। मनीष के अनुसार, इन महिलाओं ने मिलकर उसकी मां को अनुज भाटी नामक युवक के साथ फरार कराया। जाते समय वे घर से नगदी और जेवर भी लेकर गईं।

बेटों की हालत गंभीर

मनीष ने बताया कि मां के चले जाने के बाद घर की आर्थिक हालत बेहद खराब हो गई है। वह और उसका बड़ा भाई दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। उनकी संपत्ति पर भी कथित तौर पर उन महिलाओं ने कब्जा कर लिया है।

धमकियों का भी आरोप

सबसे गंभीर बात यह है कि मनीष का दावा है कि अब वही तीनों महिलाएं उन्हें और उनके भाई को धमका रही हैं। उनका कहना है कि ये महिलाएं किसान यूनियन जैसी स्थानीय संगठनों से जुड़ी हैं और पुलिस में शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही हैं। विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने और जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है।

पुलिस से न्याय की अपील

25 जुलाई से लापता अपनी मां की तलाश में मनीष वर्मा ने गंगोह कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस से मांग की है कि उसकी मां और उनकी सहेलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Leave a Comment

Exit mobile version