🕒 Published 2 weeks ago (3:20 PM)
डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है, लेकिन भारत को बराबरी का मौका 23 जुलाई से मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में मिलेगा। यह मुकाबला सिर्फ सीरीज बचाने के लिहाज से नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास को फिर से लिखने का भी अवसर है। इस बार टीम की अगुवाई कर रहे हैं युवा कप्तान शुभमन गिल, जिनकी फॉर्म और नेतृत्व दोनों ही चर्चा में हैं।
गिल के सामने 54 साल पुराना कीर्तिमान
इस समय शुभमन गिल एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं। यह रिकॉर्ड है एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का, जो 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सुनील गावस्कर ने 774 रन बनाकर बनाया था। अब तक यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट में अटूट माना जाता रहा है। लेकिन शुभमन गिल इस रिकॉर्ड से मात्र 168 रन दूर हैं और दो टेस्ट मैच अभी बाकी हैं। यदि गिल मैनचेस्टर में भी अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना कोई असंभव कार्य नहीं होगा।
कप्तान गिल के लिए दोहरी चुनौती
गिल के सामने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती है, बल्कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारत को उसकी पहली जीत दिलाने का मौका भी है। भारत ने इस मैदान पर अब तक 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 4 में हार और 5 ड्रॉ रहे हैं। यानी भारत यहां अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाया है। अगर इस बार टीम इंडिया मैनचेस्टर में जीत दर्ज करती है, तो यह गिल की कप्तानी में एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकता है।
टॉप स्कोरर भारतीय बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में
सुनील गावस्कर – 774 रन (1970-71)
सुनील गावस्कर – 732 रन (1978-79)
यशस्वी जायसवाल – 712 रन (2023-24)
विराट कोहली – 692 रन (2014-15)
विराट कोहली – 655 रन (2016-17)
दिलीप सरदेसाई – 642 रन (1970-71)
राहुल द्रविड़ – 619 रन (2003-04)
विराट कोहली – 610 रन (2017-18)
शुभमन गिल – 607 रन (2025*)