Home » Blogs » जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के अगले CJI ?

जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के अगले CJI ?

सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस सूर्यकांत का नाम सुझाया है। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय विधि मंत्रालय को औपचारिक रूप से पत्र भेजा है।

जानकारी के अनुसार, सीजेआई भूषण गवई का कार्यकाल 23 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, और उसके तुरंत बाद 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में पदभार संभाल सकते हैं। उनका कार्यकाल 9 फरवरी 2027 तक रहेगा।

परंपरा के मुताबिक, किसी मुख्य न्यायाधीश के रिटायर होने से लगभग एक महीने पहले विधि मंत्रालय उनसे उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश मांगता है। मौजूदा सीजेआई उस समय सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश का नाम सुझाते हैं। इस बार यह सिफारिश जस्टिस सूर्यकांत के पक्ष में की गई है, जो वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में सबसे सीनियर जज हैं।

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?

जस्टिस सूर्यकांत का जन्म 10 फरवरी 1962 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। उन्होंने गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, हिसार से 1981 में ग्रेजुएशन और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से 1984 में कानून की पढ़ाई पूरी की। उसी साल उन्होंने हिसार की जिला अदालत में वकालत शुरू की, और एक साल बाद ही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे।

हरियाणा से आने वाले पहले CJI

साल 2004 में उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया । इसके बाद 5 अक्टूबर 2018 को वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने । लगभग एक साल बाद, 24 मई 2019 को वे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए गए ।

बता दें कि यदि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गवई की सिफारिश पर अमल होता है, तो जस्टिस सूर्यकांत जल्द ही देश की सर्वोच्च न्यायपालिका की कमान संभालने वाले हैं, और वे हरियाणा से आने वाले पहले मुख्य न्यायाधीश भी बन जाएंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top