Home » Blogs » फिलिस्तीन से हटेगा हमास? राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा – हथियार डालो और सरेंडर करो

फिलिस्तीन से हटेगा हमास? राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा – हथियार डालो और सरेंडर करो

फिलिस्तीन को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है। दुनिया के कई प्रमुख देशों द्वारा फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दिए जाने के बीच अब आतंकी संगठन हमास को लेकर भी बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने स्पष्ट कहा है कि गाजा में अब हमास की कोई जगह नहीं होगी और उसे अपने सभी हथियार फिलिस्तीनी प्राधिकरण को सौंपने होंगे।

राष्ट्रपति महमूद अब्बास का बड़ा बयान

महमूद अब्बास ने एक ऑनलाइन शांति सम्मेलन को संबोधित करते हुए हमास और उससे जुड़े संगठनों से तत्काल अपने हथियार छोड़ने और सरेंडर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गाजा में फिलिस्तीनी अथॉरिटी की पूर्ण जिम्मेदारी होनी चाहिए, न कि किसी मिलिटेंट गुट की।

गौर करने वाली बात है कि महमूद अब्बास इस सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो सके क्योंकि अमेरिका ने उन्हें वीजा जारी नहीं किया, जिसके चलते उन्होंने वर्चुअली भाग लिया।

हमास के हमले की निंदा भी की

महत्वपूर्ण यह भी है कि अब्बास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले की सार्वजनिक रूप से निंदा की। उन्होंने कहा कि “हम 7 अक्टूबर को हमास द्वारा की गई हिंसा, जिसमें नागरिकों की हत्या और अपहरण शामिल था, उसकी कड़ी निंदा करते हैं।” यह वह हमला था जब हमास के लड़ाके इजरायल में घुसकर 1200 से अधिक लोगों की हत्या कर चुके थे और सैकड़ों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे।

फिलिस्तीन को मिल रही वैश्विक मान्यता

इन राजनीतिक घटनाओं के बीच फिलिस्तीन को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिलने का सिलसिला भी तेज हुआ है। हाल ही में फ्रांस ने भी फिलिस्तीन को आधिकारिक मान्यता दे दी है। इससे पहले ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देश भी इसी दिशा में आगे बढ़ चुके हैं। अब तक कुल 152 देश फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुके हैं।

इटली में विरोध, मेलोनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

हालांकि, यूरोप में इस मुद्दे पर मतभेद भी सामने आ रहे हैं। इटली ने फिलहाल फिलिस्तीन को मान्यता देने से इनकार किया है। इसके चलते इटली की सड़कों पर मेलोनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं। कई शहरों में लोग सरकार की फिलिस्तीन विरोधी नीति का विरोध करते देखे गए हैं।

यह भी पढ़े : 23 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे आजम खान, बेटे अदीब और समर्थकों की उमड़ी भीड़

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top