बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले संविदा कर्मियों को नौकरी से हटाने का मुद्दा गर्म हो गया है । संविदा कर्मियों ने नौकरी वापस क्या मांगी सरकार ने लाठियां ही भांज दी । संविदा कर्मियों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की गठबंधन सरकार को कटघरे में खड़ा किया है । राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल X ( पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि
रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी,
अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार।
बिहार के युवा अबकी बार इस गुNDA सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे – उल्टी गिनती चालू हो गई है।
रोज़गार मांगने पर मिलती है लाठी,
अधिकार की जगह मिलता है अत्याचार।बिहार के युवा अबकी बार इस गुNDA सरकार को उसकी असली जगह दिखाएंगे – उल्टी गिनती चालू हो गई है।pic.twitter.com/6o6DXqAqWu
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2025
विषयसूची
संविदा सर्वे कर्मियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
बता दें कि राजधानी पटना में में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे संविदा सर्वे कर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई संविदा कर्मी घायल हो गए थे । बिहार सरकार ने 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में महासर्वे अभियान शुरू किया था लेकिन भूमि सुधार और राजस्व विभाग में कार्यरत संविदा सर्वे कर्मचारी इस दौरान हड़ताल पर चले गए। सरकार ने उन्हें 30 अगस्त तक काम पर लौटने का आदेश दिया, लेकिन कर्मचारी नहीं माने। इसके बाद सरकार ने 3 सितंबर को करीब 7,000 संविदा सर्वे कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। सभी संविदा कर्मी तभी से पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को भारी संख्या में संविदा कर्मी बीजेपी कार्यालय पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ने पर लाठीचार्ज किया गया।
कर्मचारियों की मांग
प्रदर्शनकारी संविदा सर्वे कर्मी की मांग थी कि उन्हें तुरंत नौकरी पर वापस लिया जाए। सरकार ने अचानक जिस तरह से उनकी सेवाएं समाप्त की हैं जो सरासर नाइंसाफी है । प्रदर्शनकारी संविदा कर्मियों का कहना था कि वे 25 दिन से शांतिपूर्ण धरना देते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज जब अपनी मांग को लेकर आगे आए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।” विभाग की ओर से साफ कहा गया है कि ये कर्मचारी संविदा पर थे और महासर्वे अभियान में सहयोग नहीं किया, इसलिए संविदा समाप्त कर दी गई है। सरकार का कहना है कि अब इन कर्मचारियों को दोबारा बहाल नहीं किया जाएगा।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


