Home » Blogs » गर्मी से झुलस रहे लोगों को बारिश ने दी राहत, पूरे सप्ताह मौसम रहेगा सुहावना : IMD

गर्मी से झुलस रहे लोगों को बारिश ने दी राहत, पूरे सप्ताह मौसम रहेगा सुहावना : IMD

नई दिल्ली, भयंकर गर्मी से झुलसे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मंगलवार काफी राहत लेकर आया है । सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे । दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी । बारिश का नजारा यह था कि दिन में ही रात हो गई । लोगों को अपने वाहनों की लाइटें जलाकर चलना पड़ा । नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई ।

आईएमडी (IMD) का बुधवार को येलो अलर्ट

भारत मौसम विभाग ने दिल्ली में गरज के साथ हल्की मध्यम बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है । आईएमडी (IMD) ने इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है इसके अलावा बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते मौसम सुहाना रहने की संभावना है इससे पहले आज सुबह गुरुग्राम और रेवाड़ी में बारिश हुई थी ।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top