Home » Blogs » WhatsApp voicemail feature : व्हाट्सऐप पर आया नया वॉइसमेल फीचर

WhatsApp voicemail feature : व्हाट्सऐप पर आया नया वॉइसमेल फीचर

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर पेश करता रहता है। इस बार कंपनी ने कॉलिंग को और सुविधाजनक बनाने के लिए Voicemail फीचर लॉन्च किया है। अब अगर आप व्हाट्सऐप पर कॉल करेंगे और रिसीवर कॉल नहीं उठाएगा, तो कॉल खत्म होने के तुरंत बाद आपको वॉइसमेल भेजने का विकल्प मिलेगा। यह फीचर पुराने मोबाइल नेटवर्क वॉइसमेल जैसा ही है, लेकिन अंतर यह है कि अब यह सीधे WhatsApp ऐप में उपलब्ध होगा।

कैसे करेगा काम नया फीचर

जब आप किसी कॉन्टैक्ट को कॉल करेंगे और सामने वाला कॉल रिसीव नहीं करेगा, तो स्क्रीन पर Leave Voicemail का विकल्प दिखाई देगा। यहां क्लिक करके आप एक छोटा वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह मैसेज सामने वाले को उसी तरह मिलेगा जैसे आप सामान्य ऑडियो मैसेज भेजते हैं। रिसीवर जब WhatsApp खोलेगा तो वह आसानी से इसे सुन सकेगा।

क्यों है खास यह अपडेट

पहले यूजर्स को मिस्ड कॉल के बाद अलग से मैसेज टाइप करना पड़ता था, लेकिन अब केवल एक क्लिक से वॉइस मैसेज भेजना संभव होगा। यह फीचर खासकर तब काम आएगा जब जरूरी कॉल का जवाब सामने वाला तुरंत नहीं दे पा रहा हो।

अभी बीटा टेस्टिंग में उपलब्ध

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में जारी किया गया है। जल्द ही इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आपके फोन में अभी यह विकल्प नहीं दिख रहा है, तो आने वाले अपडेट्स में यह शामिल हो जाएगा।

स्टेटस शेयरिंग का नया फीचर

व्हाट्सऐप ने हाल ही में बीटा यूजर्स के लिए एक और अपडेट लाया है। अब यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप्स से सीधे WhatsApp स्टेटस शेयर कर सकेंगे। फिलहाल यह iOS बीटा पर टेस्ट हो रहा है और धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top