WhatsApp new feature @all, अगर आप WhatsApp पर ग्रुप चैट्स का हिस्सा हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है! WhatsApp अब एक ऐसा शानदार फीचर ला रहा है जिससे आप पूरे ग्रुप को एक साथ टैग कर पाएंगे। अब हर मेंबर को अलग-अलग mention करने की जरूरत नहीं होगी।
विषयसूची
मिस नहीं होंगे जरूरी मैसेज, WhatsApp new feature @all
WhatsApp का नया “@all” Mention फीचर यूजर्स को एक बार में पूरे ग्रुप को नोटिफाई करने की सुविधा देगा। बस चैट में @all टाइप करें, और ग्रुप के सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इससे जरूरी मैसेज किसी के मिस होने की संभावना खत्म हो जाएगी। फिलहाल यह फीचर Android बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है और आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा।
छोटे और बड़े ग्रुप के लिए अलग नियम
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे ग्रुप्स में हर सदस्य @all फीचर का इस्तेमाल कर सकेगा। लेकिन बड़े ग्रुप्स (32 से अधिक सदस्यों वाले) में केवल एडमिन्स को ही यह अधिकार मिलेगा, ताकि नोटिफिकेशन स्पैम से बचा जा सके। WhatsApp भविष्य में इन लिमिट्स को अपडेट भी कर सकता है।
नोटिफिकेशन सेटिंग्स पर पूरा कंट्रोल
WhatsApp यूजर्स के पास @all mentions के नोटिफिकेशन को ऑन या ऑफ करने का विकल्प होगा। यानी, अगर आपने ग्रुप को म्यूट भी किया है, तब भी आप तय कर पाएंगे कि @all अलर्ट्स मिलें या नहीं। यह विकल्प ग्रुप इंफो सेक्शन की नोटिफिकेशन सेटिंग्स में मिलेगा। इस नए अपडेट के साथ WhatsApp ग्रुप चैट्स और भी इंटरैक्टिव और आसान बनने जा रही हैं।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

