Home » Blogs » West Bengal: वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की, इंटरनेट सेवाएं बंद, धारा 163 लागू

West Bengal: वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़की, इंटरनेट सेवाएं बंद, धारा 163 लागू

West Bengal / मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल)। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार को जंगीपुर में हुई हिंसा के बाद बुधवार को सुती इलाके में भी आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आईं। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने सुती और आसपास के क्षेत्रों में धारा 163 लागू कर दी है। इंटरनेट सेवाएं भी एहतियातन बंद कर दी गई हैं। वहीं, इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

क्या है मामला?

जंगीपुर और सुती में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ अल्पसंख्यक छात्र और युवा संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को नेशनल हाईवे-12 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस के साथ झड़पें हुई थीं। बुधवार को सुती में भी हालात बेकाबू हो गए जब प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क जाम की और पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी। भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया।

पुलिस की प्रतिक्रिया

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रशासन का कहना है कि भीड़ ने उकसाने वाली गतिविधियों में लिप्त होकर हिंसा फैलाई, वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना उकसावे के बल प्रयोग किया।

प्रशासन की सख्ती

वर्तमान हालात को देखते हुए प्रशासन ने सुती व जंगीपुर अनुमंडल क्षेत्र में धारा 163 के तहत पांच या अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पेट्रोल, डीजल, केरोसिन जैसे ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top