Home » Blogs » weather Update Today : दिल्ली में लगातार बरसात, मुंबई और जम्मू में ऑरेंज अलर्ट जारी

weather Update Today : दिल्ली में लगातार बरसात, मुंबई और जम्मू में ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को भी आसमान से राहत की बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई थी। आज यानी 17 अगस्त को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

दिल्ली में बारिश से मिली राहत, लेकिन बढ़ी दिक्कतें

बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर जलभराव और जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कई निचले इलाकों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है।

मुंबई और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट

मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। रायगढ़, ठाणे और सांताक्रूज समेत कई जिलों में पानी भरने की स्थिति बन गई है। कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 17 से 20 अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश की संभावना है।

दक्षिण भारत में भी बरसेंगे बादल

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। 20 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज हवाएं चल सकती हैं। रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

मध्य और पूर्वी भारत में सक्रिय रहेगा मानसून

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और ओडिशा के कई हिस्सों में 17 से 19 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। झारखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।

उत्तर भारत में कब तक बरसेगी बारिश

राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 17 से 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी है। लद्दाख और मुजफ्फराबाद में भी बारिश का असर दिखने की संभावना है।

पूर्वोत्तर में भी बारिश का दौर जारी रहेगा

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 3 दिनों तक कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top