🕒 Published 3 weeks ago (8:43 AM)
नई दिल्ली: मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों तक कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आज कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
किन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश?
उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कोंकण, केरल, तटीय और दक्षिण कर्नाटक में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। पूर्वोत्तर भारत के असम, मिजोरम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे इलाकों में भी वर्षा की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटे का मौसम हाल
पिछले एक दिन में जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी अच्छी बारिश हुई है। श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों से ओलावृष्टि और तेज हवाओं की सूचना भी सामने आई है।
उत्तर भारत में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी वर्षा की आशंका बनी हुई है। कुछ मैदानी क्षेत्रों में गरज और बिजली गिरने की संभावना भी है।
मध्य व पूर्वी भारत में अलर्ट
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान और बिजली गिरने के हालात बन सकते हैं।
पश्चिम भारत भी नहीं रहेगा अछूता
गुजरात, महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, कोंकण और गोवा में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र भी इस दौरान प्रभावित रह सकते हैं।
दक्षिण भारत में भी बरसात की संभावना
केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक जैसे इलाकों में भी बारिश का दौर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा।