🕒 Published 1 month ago (9:29 AM)
नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में आज बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली में भी शाम तक बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर, कोटा और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। यूपी के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर समेत कई जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली की बात करें तो सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शाम या रात के समय हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि दिन का तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे तेज बारिश और आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और गैर जरूरी यात्रा से बचें।
कुल मिलाकर उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसूनी गतिविधियां तेज होने लगी हैं, जिससे आने वाले दिनों में और बारिश की उम्मीद है।