![]()
दिल्ली 28 अप्रैल 2025। आज देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान बढ़ेगा, लेकिन कुछ खास इलाकों में बारिश के आसार भी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी असम और मेघालय में बादल छाए हुए हैं, और यहां पर गरज के साथ बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है। हवाओं की गति 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 घंटों में उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी असम और मेघालय के उत्तरी हिस्सों में मध्यम से तीव्र वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी बिहार, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी केरल और उत्तरी आंतरिक तथा तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
Major convective clouds now lies over Sub Himalayan West Bengal, Sikkim, West Assam and Meghalaya leading to possibility of moderate to severe thunderstroms accompanied with lightning, hailstroms and squally winds speed reaching 50-60 kmph gusting to 70 kmph with moderate (1/3) pic.twitter.com/8ZkqnB6CLq
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 28, 2025
दिल्ली और एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली में 28 और 29 अप्रैल को बारिश का कोई अनुमान नहीं है, लेकिन 30 अप्रैल को मौसम में बदलाव हो सकता है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, गाजियाबाद में 2 मई को तूफान और बिजली के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा और फरीदाबाद में मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, और यहां गर्मी से राहत की संभावना नहीं है।
महानगरों में मौसम का मिजाज
दिल्ली में 28 और 29 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा, जबकि 30 अप्रैल को आंधी, बारिश और बिजली कड़कने की संभावना है। कोलकाता में 28 अप्रैल से 2 मई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है, और यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मुंबई और चेन्नै में अगले सात दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, और वहां आसमान साफ रहेगा।
राज्यों की राजधानियों में मौसम का पूर्वानुमान
लखनऊ में 28 अप्रैल से 2 मई तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। भोपाल और जयपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है। देहरादून में 1 और 2 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पटना, रांची, रायपुर और शिमला में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
किसानों के लिए मौसम में बदलाव चिंता का विषय
कृषि क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण किसानों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। खासकर रांची और रायपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां आंधी और ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान का खतरा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के उतार-चढ़ाव जारी रहेंगे।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

