Wake up at 4 a.m., कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी होते देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।
विषयसूची
मतदाता सूची से बड़ी संख्या में लोगों के नाम ग़लत तरीके से हटाए गए
राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक छोटा वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मतदाता सूची से बड़ी संख्या में लोगों के नाम ग़लत तरीके से हटाए गए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए, उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं थी। यहां तक कि सुबह 4 बजे भी ऑनलाइन आवेदन डालकर नाम हटाए गए। Wake up at 4 a.m.
राहुल गांधी ने तंज करते हुए लिखा – “सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ और फिर सो जाओ। ऐसे हुई वोट चोरी।”
सुबह 4 बजे उठो,
36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ,
फिर सो जाओ – ऐसे भी हुई वोट चोरी!चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।#VoteChoriFactory pic.twitter.com/pLSKAXH1Eu
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2025
गांधी ने देश के युवाओं और Gen Z पर भरोसा जताया
देश के Yuva देश के Students देश की Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।
देश के Yuva
देश के Students
देश की Gen Z
संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे।मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।
जय हिंद! pic.twitter.com/cLK6Tv6RpS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 18, 2025
इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले की आलंद विधानसभा सीट का हवाला देते हुए कहा था कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम सूची से हटाने की कोशिश हुई है। साथ ही उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’ और ‘वोट चोरों’ की रक्षा करने का आरोप लगाया।
निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह गलत और निराधार बताया
हालांकि, निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह गलत और निराधार बताया है। वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाकर भारतीय लोकतंत्र पर अविश्वास जता रहे हैं। पार्टी ने कहा कि आयोग ने उनके ताज़ा आरोपों को भी बेबुनियाद करार देकर खारिज कर दिया है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

