Rahul Gandhi with farmers, बिहार में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर तेजस्वी संग अधिकार यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है । लोगों की समस्या सुनी जा रही है। इसी दौरान जब यात्रा कटिहार पहुंची तो वहां राहुल गांधी ने मखाना किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी । राहुल गांधी वहां पानी से भरे खेत में उतर गए । इसके साथ ही मल्लाह समुदाय के लोगों से भी मिलकर उनकी समस्याएं सुनी । इस दौरान राहुल गांधी के साथ मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। इंडिया ब्लॉक के अन्य प्रमुख नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए।
#WATCH | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi meets Makhana farmers in their farms in Katihar. pic.twitter.com/sTZeFHkI7A
— ANI (@ANI) August 23, 2025
FIR पर तेजस्वी का जवाब
यात्रा के दौरान जब तेजस्वी यादव से उन पर दर्ज FIR को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा –“FIR से कौन डरता है? अब तो ‘जुमला’ शब्द कहना भी अपराध हो गया है। वे सच से घबराते हैं। हम किसी भी FIR से डरने वाले नहीं हैं और सच बोलते रहेंगे।”
यह भी पढ़ें : Bihar Election 2025 : राहुल-तेजस्वी की केमिस्ट्री बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में दिख रही
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


