🕒 Published 4 weeks ago (11:18 AM)
नई दिल्ली। लंदन में एक खास गाला डिनर के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट संन्यास पर चुटीले अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी। यह कार्यक्रम युवराज सिंह की YouWeCan फाउंडेशन के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी और कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद थे।
दाढ़ी पर जोक से हुई चर्चा की शुरुआत
गौरव पूर द्वारा होस्ट किए गए ‘मीट एंड ग्रीट’ सेगमेंट में जब कोहली मंच पर आए तो उनकी टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया। इस पर मुस्कराते हुए कोहली बोले, “मैंने दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी कलर करनी पड़े, तब समझ आता है कि वक्त आ गया है।” इस हल्के-फुल्के मज़ाक ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।
रवि शास्त्री को लेकर भावुक हुए कोहली
बातचीत के दौरान विराट कोहली ने अपने पूर्व कोच रवि शास्त्री के समर्थन को भी याद किया। उन्होंने कहा, “अगर रवि भाई साथ नहीं होते, तो शायद मेरा टेस्ट करियर ऐसा नहीं होता। उन्होंने हमेशा मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामने खड़े होकर सपोर्ट किया। उनका मेरी यात्रा में अहम योगदान रहा है।”
क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
इस इवेंट में क्रिकेट के कई सितारे पहुंचे, जिनमें सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसे नाम शामिल थे। साथ ही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी भी मौजूद रहे, जो इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं। कार्यक्रम में विराट कोहली को केविन पीटरसन के साथ बातचीत करते और हंसी-मजाक करते हुए देखा गया।
युवराज सिंह की संस्था के लिए फंडरेजिंग
यह आयोजन युवराज सिंह की संस्था YouWeCan फाउंडेशन द्वारा कैंसर मरीजों की सहायता के लिए आयोजित किया गया था। डिनर के जरिए फंड जुटाने का मकसद था, जिसमें खेल, मनोरंजन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जुड़े।
विराट कोहली की यह प्रतिक्रिया उनके फैंस के लिए एक नई झलक थी — गंभीर फैसलों के बीच भी उनका ह्यूमर और ईमानदारी कायम है।