Home » Blogs » नेपाल में बुधवार को भी हिंसा जारी , सेना ने लिया कंट्रोल, 27 उपद्रवियों को सेना ने किया गिरफ्तार

नेपाल में बुधवार को भी हिंसा जारी , सेना ने लिया कंट्रोल, 27 उपद्रवियों को सेना ने किया गिरफ्तार

नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को शुरू हुआ आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा । आंदोलन का आज तीसरा दिन है । हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना ने मंगलवार रात 10 बजे ही पूरे देश का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है ।  हालात बिगड़ने पर नेपाल आर्मी ने कर्फ्यू भी लगा दिया, लेकिन सड़कों पर हंगामा अब भी जारी है।

नेपाल की हिंसा का असर भारत की सीमाओं पर भी

नेपाल की हिंसा का असर भारत की सीमाओं पर भी साफतौर पर दिखाई दे रहा है ।खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि इस अशांति का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भारतीय सीमावर्ती इलाकों में गड़बड़ी फैला सकते हैं। इसी को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उत्तराखंड, यूपी और बिहार पुलिस के साथ सशस्त्र सीमा बलको हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा बल लगातार बॉर्डर की कड़ी निगरानी कर रहे हैं, ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो।

सुप्रीम कोर्ट में आग से 25 हजार से ज्यादा केस की फाइलें जलकर राख

उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम को नेपाल सर्वोच्य प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार शाम को सुप्रीम कोर्ट में आग लगा दी थी, जिसके कारण 25 हजार से ज्यादा केस की फाइलें जलकर राख हो गई । सेना ने 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है । सेना का दावा है कि कुछ अराजक तत्व भी प्रद्रर्शन में शामिल हो गए हैं जो हालातों का नाजायज फायदा उठा रहे हैं । तोड़फोड़, अराजकता, लूटपाट, आगजनी के साथ जान-माल को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहे थे । पुलिस ने इनके पास से 33.7 लाख रुपए नकद भी बरामद किए हैं।

हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 22 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल

इसके अलावा सेना ने 23 बंदूकें, मैगजीन और गोलियों सहित 31 विभिन्न हथियार भी जब्त किए गए हैं । बता दें कि पीएम केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया था और वे काठमांडू छोड़ चुके है । सुरक्षा बलों ने पीएम ओली को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया । उन्हें कहां ले जाया गया है, इसकी जानकारी नहीं है । नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 22 लोगों की मौत हुई है जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं ।

बता दें कि नेपाल में भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ओली के घर को आग के हवाले कर दिया था । इसके साथ ही राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के निवास (शीतल भवन) को भी आग लगा दी थी । आंदोलनकारियों ने मंगलवार को नेपाल के 3 प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, झालानाथ खलान और पुष्प कमल दहल प्रचंड के घर में आग लगा दी। इस आगजनी में पूर्व पीएम झालानाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से जल गईं । उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को तो उनके घर में घुसकर पीटा गया, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर मारा ।

पूर्व पीएम देउबा के घर से मिली जले हुए नोटों की गड्डी

नेपाल के पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के बुधनील कांठा घर के पास से लोगों को जले हुए नोटों की गड्डी मिली है। सोशल मीडिया पर लोग इसके वीडियो शेयर कर रहे हैं। देउबा के घर को प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को आग के हवाले कर दिया था। काठमांडू का हिल्टन होटल जलकर खाक हुआ नेपाल के दिल्लीबाजार जेल से कैदियों ने भागने की कोशिश की, हालांकि वो इसमें कामयाब नहीं रहे ।

नेपाली सेना ने विदेशी नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की

नेपाली सेना ने नेपाल में फंसे सभी विदेशी नागरिकों से आस-पास के सुरक्षा अधिकारियों या कर्मियों से संपर्क करने को कहा है। सेना ने होटलों, पर्यटन संचालकों और दूसरे संगठनों से भी टूरिस्टों की मदद करने की अपील की है। सेना ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है- : टेलीफोन: 01-5979571

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top