विवाद में फंसे विजय देवरकोंडा: आदिवासी समुदाय पर दिए बयान को लेकर दर्ज हुई FIR, जानिए पूरा मामला

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (4:04 PM)

साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा एक बड़ी कानूनी परेशानी में फंस गए हैं। उनके खिलाफ 17 जून 2025 को पुलिस में FIR दर्ज की गई है। मामला उनकी एक विवादित टिप्पणी से जुड़ा है, जो उन्होंने आदिवासी समुदाय को लेकर की थी।

दरअसल, यह घटना 26 अप्रैल 2025 की है, जब विजय हैदराबाद में एक्टर सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए आतंकवाद और शिक्षा पर अपने विचार रखे थे। उन्होंने कहा था कि आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुटता और शिक्षा जरूरी है। लेकिन इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

विजय ने कहा था, “आतंकवादी आज भी वैसे ही लड़ते हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लड़ा करते थे।” उन्होंने साथ ही एकता और शिक्षा पर जोर देते हुए आगे बढ़ने की बात कही थी। हालांकि, उनकी ये टिप्पणी माला आदिवासी समुदाय को नागवार गुज़री और इसे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया।

इस विवाद के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट (Prevention of Atrocities Act) के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

हालांकि, इस विवाद के बाद विजय ने 3 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक माफीनामा जारी किया। उन्होंने लिखा, “मुझे जानकारी मिली है कि ‘रेट्रो’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में मेरी बात से कुछ लोगों को ठेस पहुंची है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा किसी भी समुदाय, खासकर हमारे अनुसूचित जनजातीय भाइयों को ठेस पहुंचाने या उन्हें निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं था। मैं उनका सम्मान करता हूं और उन्हें देश का अभिन्न हिस्सा मानता हूं।”

Image

Leave a Comment