Video viral : केरल की महिला वन अधिकारी ने 6 मिनट में काबू किया 16 फीट लंबा किंग कोबरा, वीडियो हुआ वायरल

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 weeks ago (5:23 PM)

केरल: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला वन अधिकारी 16 फीट लंबे किंग कोबरा को बेहद साहसिक अंदाज़ में रेस्क्यू करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो केरल की वन अधिकारी जी.एस. रोशनी का है, जिन्होंने एक उथली धारा (नदी) में फंसे इस विशालकाय सांप को महज 6 मिनट में काबू कर लिया।

गांव की नदी में दिखा खतरनाक किंग कोबरा
यह घटना उस स्थान की है, जहां आसपास के ग्रामीण नहाने और पानी भरने आया करते हैं। जब लोगों ने नदी के पास किंग कोबरा को देखा तो अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद फॉरेस्ट विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची, जिसमें जी.एस. रोशनी भी शामिल थीं।

बिना घबराए किया पहला किंग कोबरा रेस्क्यू
इस घटना की खास बात यह रही कि ये रोशनी का पहला किंग कोबरा रेस्क्यू था। हालांकि, इससे पहले वे 800 से ज्यादा ज़हरीले और गैर-ज़हरीले सांपों को रेस्क्यू कर चुकी हैं। इस बार भी उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ सांप को स्नेक कैचिंग स्टिक की मदद से संभाला और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया।

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ
वीडियो को शेयर करते हुए रिटायर्ड IFS अफसर सुशांत नंदा ने लिखा, “जंगल की रानियों को सलाम। रोशनी ने पहली बार किंग कोबरा को इतनी सधी हुई रणनीति से पकड़ा।” इस बहादुरी के लिए सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी जी.एस. रोशनी की जमकर तारीफ की। एक यूज़र ने लिखा, “क्वीन ने किंग को संभाला।” वहीं दूसरे ने लिखा, “IFS से ज्यादा सम्मान तो ऐसे ग्राउंड स्टाफ को मिलना चाहिए।”

8 साल से सेवा में, बनीं मिसाल
पीटीआई के अनुसार, जी.एस. रोशनी पिछले 8 वर्षों से केरल वन विभाग में कार्यरत हैं और फील्ड में काम करते हुए उन्होंने कई कठिन ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस किंग कोबरा रेस्क्यू ने एक बार फिर साबित किया है कि साहस, समर्पण और सेवा की सच्ची मिसाल यही अधिकारी होते हैं।

Leave a Comment

Exit mobile version