उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: निर्वाचक मंडल की सूची तैयार, अधिसूचना का इंतजार

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 20 hours ago (1:53 PM)

नई दिल्ली: भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग ने 2025 में होने वाले उपराष्ट्रपति पद के लिए आवश्यक निर्वाचक मंडल की सूची तैयार कर ली है। गुरुवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार, अब सिर्फ अधिसूचना जारी होने की औपचारिकता बाकी है।

कौन डालेंगे वोट

संविधान के अनुच्छेद 66(1) के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें लोकसभा के चुने गए सदस्य और राज्यसभा के निर्वाचित एवं मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं। यही सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे।

निर्वाचक सूची की स्थिति

चुनाव आयोग ने ‘राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974’ के नियम 40 के अंतर्गत यह सूची तैयार की है। सूची में सभी निर्वाचकों के वर्तमान पते भी जोड़े गए हैं और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के आधार पर इसे क्रमबद्ध किया गया है। यह सूची अधिसूचना जारी होते ही निर्वाचन आयोग के कार्यालय में खरीदी जा सकेगी।

रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति

हाल ही में, भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से ही चुनाव आयोग ने प्रक्रिया में तेजी लाई है। आयोग ने इस बार भी पिछली परंपरा का पालन करते हुए लोकसभा के महासचिव की जगह राज्यसभा के महासचिव को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही, राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

जल्द हो सकता है चुनाव कार्यक्रम का ऐलान

चुनाव आयोग के मुताबिक अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी और उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया, मतदान और मतगणना की तारीखों की घोषणा भी शीघ्र ही हो सकती है। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में भी सरगर्मी बढ़ गई है।

Leave a Comment