Home » Blogs » Venice Film Festival 2025: वेनिस में गूंजी भारतीय सिनेमा की आवाज़, अनुपर्णा रॉय बनीं बेस्ट डायरेक्टर

Venice Film Festival 2025: वेनिस में गूंजी भारतीय सिनेमा की आवाज़, अनुपर्णा रॉय बनीं बेस्ट डायरेक्टर

Venice Film Festival 2025: भारतीय सिनेमा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी खास पहचान बनाई है। फिल्ममेकर अनुपर्णा रॉय को इटली में आयोजित 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़’ के लिए ओरिज़ोंटी सेक्शन का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार मिला। इस उपलब्धि ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा को गौरवान्वित किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की कहानियों को और अधिक सशक्त रूप से सामने लाने की राह भी दिखाई।

महिलाओं को समर्पित किया अवॉर्ड

अवॉर्ड जीतने के बाद अनुपर्णा रॉय मंच पर भावुक नजर आईं। उन्होंने नम आंखों से कहा कि यह सम्मान उन सभी महिलाओं को समर्पित है जिनकी आवाज दबा दी गई या जिन्हें कभी नज़रअंदाज किया गया। उन्होंने कहा – “मेरी कामना है कि यह जीत और भी अधिक महिलाओं को न सिर्फ सिनेमा, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में अपनी आवाज बुलंद करने की प्रेरणा दे।”

फिल्म का विषय – प्रवासी महिलाओं की जिंदगी

‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़’ मुंबई में रह रही प्रवासी महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में महिलाओं के अकेलेपन, संघर्ष, रिश्तों की जद्दोजहद और आत्मनिर्भरता की जिजिविषा को बड़े ही संवेदनशील तरीके से दिखाया गया है। खास बात यह रही कि इस वर्ष के ओरिज़ोंटी सेक्शन में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म यही थी। इस फिल्म से फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी जुड़े हुए हैं।

भारतीय संस्कृति का परचम

अनुपर्णा रॉय ने अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर पारंपरिक सफेद साड़ी पहनकर भारतीय परंपरा का भी प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि यह पल उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने जूरी, अपनी पूरी टीम और विशेष रूप से अनुराग कश्यप का आभार जताया।

इस बार की मुख्य चर्चित फिल्में

फेस्टिवल में कई अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी सुर्खियों में रहीं, जिनमें पाओलो सोरेन्टिनो की ला ग्राज़िया, कैथरीन बिगेलो की ए हाउस ऑफ डायनामाइट, गिलर्मो डेल टोरो की फ्रेंकस्टाइन और पार्क चान-वूक की नो अदर चॉइस शामिल थीं। वहीं द स्मैशिंग मशीन जैसी फिल्में भी खूब चर्चा में रहीं, जिसमें ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट ने मुख्य किरदार निभाया।

अवॉर्ड्स की पूरी सूची में भारतीय नाम भी शामिल

इस बार के अवॉर्ड्स में कई फिल्में सम्मानित हुईं, लेकिन खास बात यह रही कि ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज़’ ने भारतीय सिनेमा का मान बढ़ाया। अनुपर्णा रॉय को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top