Home » Blogs » वैशाली रमेशबाबू लगातार दूसरी बार बनी FIDE ग्रैंड स्विस खिताब विजेता, PM MODI ने दी बधाई

वैशाली रमेशबाबू लगातार दूसरी बार बनी FIDE ग्रैंड स्विस खिताब विजेता, PM MODI ने दी बधाई

भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने सोमवार को FIDE महिला ग्रैंड स्विस 2025 में ऐतिहासिक सफलता हासिल की। उन्होंने अपने अंतिम मुकाबले में पूर्व महिला विश्व चैंपियन टैन झोंगयी के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए टूर्नामेंट जीत लिया। यह वैशाली की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और यह पहली बार है कि किसी खिलाड़ी ने इसे दो बार जीता। इस जीत के साथ उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह भी पक्की कर ली। वैशाली अब कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के बाद कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

वैशाली की उपलब्धि पर उनके भाई और ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद ने भी बधाई दी। प्रज्ञानानंद ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा

“अक्का मुझे आप पर गर्व है! FIDE महिला ग्रैंड स्विस जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। पूरे टूर्नामेंट में तुमने जो आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प दिखाया है, वह वाकई प्रेरणादायक है। इस शानदार जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई।”

ओपन सेक्शन में भारतीय स्टार अर्जुन एरिगैसी ने अपने अंतिम मैच में विन्सेंट केमर के साथ ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के कारण वह कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल नहीं हो सके। इस सेक्शन में अनीश गिरी और जर्मन ग्रैंडमास्टर मैथियास ब्लूबाम कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फिडे महिला ग्रैंड स्विस 2025 जीतने पर वैशाली रमेशबाबू को बधाई दी है। श्री मोदी ने कहा कि उनका उत्साह और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

आज एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:

“शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका उत्साह और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top