अमेरिका की टैरिफ नीति : 1 नहीं अब 7 अगस्त से लगेगा भारत पर 25% टैरिफ

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 22 hours ago (11:04 AM)

US Tariffs on India, अमेरिका द्वारा 1 अगस्त से  भारत पर लगाया जाने वाला 25 प्रतिशत आयात टैरिफ अब 1 अगस्त के बजाय 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा, यानी भारत समेत कुछ देशों को 7 दिनों की मोहलत मिल गई है ।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया कार्यकारी आदेश जारी किया है, जिसके तहत अमेरिका 69 देशों और 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ (EU) पर नए आयात शुल्क लगाएगा। इस आदेश ट्रंप ने गुरुवार देर रात हस्ताक्षर किये । इस आदेश के तहत जिन देशों का नाम स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध नहीं है, उन पर 10% की डिफॉल्ट टैरिफ दर लागू होगी। ट्रंप का यह कदम “पारस्परिक व्यापार” यानी reciprocal trade relations को संतुलित करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

7 अगस्त की तारीख क्यों तय की गई? US Tariffs on India

व्हाइट हाउस ने 7 अगस्त तक की डेडलाइन इसलिए बढ़ाई है ताकि टैरिफ शेड्यूल में बदलाव को बेहतर ढंग से लागू किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, इस समयसीमा के जरिए देशों को आखिरी मौके पर बातचीत और समझौते का अवसर दिया गया है, ताकि वे भारी शुल्क से बच सकें।

US Tariffs on India, वैश्विक व्यापार पर असर

यह आदेश अमेरिका की उस नीति का विस्तार है, जिसमें वह अपने व्यापारिक रिश्तों को “बराबरी और लाभप्रदता” के सिद्धांत पर आधारित करना चाहता है। ट्रंप पहले भी विभिन्न देशों के साथ व्यापारिक विवादों के चलते टैरिफ बढ़ा चुके हैं, और यह कदम उसी रणनीति को और सख्ती से लागू करने की ओर इशारा करता है। यह नीति आने वाले समय में वैश्विक व्यापार व्यवस्था पर गहरा असर डाल सकती है, खासकर उन देशों पर जो अमेरिका के साथ बड़े स्तर पर व्यापार करते हैं ।

किन देशों पर कितना टैरिफ? नए आदेश के अनुसार:

  • सीरिया पर सबसे अधिक 41% शुल्क लगेगा।
  • स्विट्जरलैंड पर 39%, लाओस और म्यांमार पर 40%,
  • इराक और सर्बिया पर 35%,
  • लीबिया और अल्जीरिया पर 30%,
  •  भारत, ताइवान और वियतनाम जैसे देशों पर 20% से 25% के बीच शुल्क लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नीतू मैम क्यों उतरीं छात्रों के साथ सड़कों पर? SSC चयन परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर भड़का गुस्सा, दिल्ली में ‘संग्राम’

1 अगस्त 2025 से बदल गए ये बड़े नियम: जानिए UPI, क्रेडिट कार्ड, गैस और हवाई सफर से जुड़े नए बदलाव

Leave a Comment