🕒 Published 2 days ago (10:48 AM)
अमेरिका का रूख भारत को लेकर सख्त होता जा रहा है । अमेरिका ने ईरान से तेल और पेट्रो केमिकल खरीद के चलते बुधवार भारत की छह कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है । अमेरिका का इन कंपनियों पर यह आरोप है कि इन कंपनियों ने अमेरिका के ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को दरकिनार किया है और ईरान के साथ करोड़ों रुपए का व्यापार किया है ।
जिन कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका ने जिन भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंद लगाया है उनमें ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड, अलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, रमणिकलाल एस. गोसालिया एंड कंपनी, ज्यूपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड, कंचन पॉलिमर्स और पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड ने नाम शामिल हैं।
ईरान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश
अमेरिका की यह कार्रवाई विश्व की उन 20 कंपनियों पर की गई कार्रवाई का हिस्सा है, जिन्हें ईरान के साथ व्यापार करने का दोषी बताया गया है। बता दें कि ईरान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है और ईरान की इकोनॉमी तेल पर काफी हद तक निर्भर है ।