Home » Blogs » भारत रूस संबंधों को लेकर भड़के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

भारत रूस संबंधों को लेकर भड़के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत रूस संबंधों  (India-Russia Relations) को लेकर तीखा हमला बोला है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बाद एक टिप्पणी की। इस टिप्पणी में उन्होंने लिखा, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। ये दोनों अपनी मरी हुई अर्थव्यवस्थाएं लेकर साथ डूबें, मुझे कोई परवाह नहीं।” ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों को कठोर और परेशानी भरा बताया और आरोप लगाया कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं, जिससे अमेरिका के लिए व्यापार करना घाटे का सौदा बन गया है। रूस को लेकर भी ट्रंप ने तीखे तेवर दिखाए हैं । भारत सरकार की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top