🕒 Published 1 month ago (6:09 PM)
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनावपूर्ण युद्ध में अब अमेरिका ने भी खुलकर हस्तक्षेप कर दिया है। रविवार अलसुबह अमेरिकी वायुसेना ने ईरान की तीन बड़ी परमाणु साइट्स फोर्डो (Fordow), नतांज (Natanz), और इस्फहान (Isfahan) पर जबरदस्त हवाई हमला किया। इस हमले में तीनों ही परमाणु ठिकाने पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने इस ऑपरेशन में B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स का इस्तेमाल किया, जो बंकर-बस्टर बम गिराने में सक्षम हैं। हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, “फोर्डो खत्म हुआ। सभी अमेरिकी विमान सुरक्षित लौट चुके हैं। हमारे महान योद्धाओं को बधाई! अब शांति का समय है।”
ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी
ईरान के सरकारी टीवी चैनल IRIB पर एक एक्सपर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “अब मिडिल ईस्ट में मौजूद हर अमेरिकी सैनिक और नागरिक हमारे निशाने पर हैं। तुमने शुरुआत की है, अब इसे खत्म हम करेंगे।”
इसके साथ ही टीवी चैनल पर मिडिल ईस्ट में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों का नक्शा भी दिखाया गया।
ईरान की यह प्रतिक्रिया अमेरिका द्वारा बंकर बस्टर बमों के उपयोग और उसके बाद के बयान के बाद आई है। ईरान ने चेताया है कि यह सिर्फ शुरुआत है और जवाबी कार्रवाई जल्द देखने को मिल सकती है।
ट्रंप ने दी दोबारा हमले की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहा कि अगर ईरान अपनी सैन्य गतिविधियों को नहीं रोकता है, तो अमेरिका दोबारा हमला करने से पीछे नहीं हटेगा। ट्रंप ने चेताया “ईरान को अभी रुकना चाहिए, वरना अगली बार हमला और बड़ा होगा।”
अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हाई अलर्ट
हमले के बाद अमेरिका ने पश्चिम एशिया (Middle East) में स्थित अपने सभी सैन्य बेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। किसी भी संभावित जवाबी हमले या खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है।