🕒 Published 4 months ago (9:14 AM)
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक दिलचस्प दावा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पहले से ही उनके नाम पर “उर्वशी मंदिर” मौजूद है, जो बद्रीनाथ मंदिर के पास स्थित है। साथ ही उन्होंने इच्छा जताई कि साउथ इंडिया में भी उनके फैंस के लिए एक ऐसा मंदिर होना चाहिए।
क्या सच में है “उर्वशी मंदिर”?
हां, उत्तराखंड के चमोली जिले के बामणी गांव में एक मंदिर है, जो अप्सरा उर्वशी को समर्पित है। यह मंदिर नीलकंठ और नारायण पर्वतों की गोद में बसा है और इसके पास ही ऋषि गंगा का झरना भी बहता है, जो इस जगह को और भी मनमोहक बनाता है।
लेकिन ये मंदिर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम पर नहीं, बल्कि पौराणिक काल की एक दिव्य अप्सरा उर्वशी को समर्पित है।
क्या है उर्वशी मंदिर की पौराणिक कथा?
वामन पुराण की मान्यता के अनुसार, जब नर-नारायण ऋषि बद्रिकाश्रम में कठोर तप कर रहे थे, तो इंद्रदेव को यह डर सताने लगा कि कहीं ये तपस्वी स्वर्ग का सिंहासन न छीन लें। इस भय के चलते इंद्र ने रंभा जैसी अप्सराएं भेजीं ताकि तपस्या भंग की जा सके।
लेकिन भगवान नारायण ने इन अप्सराओं को निरुत्तर करते हुए अपनी बाईं जांघ (उरु) से एक और भी दिव्य स्त्री की सृष्टि की — यही थीं उर्वशी। इस कारण से उनका नाम पड़ा “उर्वशी”, यानी उरु (जांघ) से उत्पन्न। उनके सौंदर्य से स्वर्ग की अप्सराएं भी लज्जित हो गईं और उन्हें इंद्रदेव को सौंप दिया गया।
उर्वशी रौतेला का बयान कितना वाजिब?
उर्वशी रौतेला उत्तराखंड की रहने वाली हैं और उनके इस दावे को बहुत से लोग ‘PR स्टंट’ बता रहे हैं, वहीं कुछ फैंस इस कनेक्शन को खूबसूरती और पौराणिकता का मेल मान रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि मंदिर का नाम “उर्वशी” ज़रूर है, लेकिन यह प्राचीन अप्सरा के नाम पर है, न कि आधुनिक एक्ट्रेस के नाम पर।
क्या कहता है सोशल मीडिया?
- कुछ यूज़र्स ने इसे “overclaiming for attention” कहा।
- वहीं कुछ उत्तराखंडी फॉलोअर्स ने इसे “एक्ट्रेस का अपने राज्य से जुड़ाव दिखाने का तरीका” बताया।
- कई लोगों ने ये भी पूछा कि क्या भविष्य में हम “सेलिब्रिटी टूरिज्म” को भी धार्मिक स्थलों से जोड़ने लगेंगे?