सीरियल किलर राजा कोलंदर को उम्रकैद, इंसानी भेजे का सूप पीने वाला दरिंदा आखिरकार सलाखों के पीछे

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 months ago (11:37 AM)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुख्यात सीरियल किलर राजा कोलंदर को 25 साल पुराने डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। लखनऊ की अदालत ने उसे दोषी ठहराते हुए 2.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में उसके सहयोगी बच्छाराज कोल को भी सजा दी गई है।

राजा कोलंदर की दरिंदगी ने उस समय पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था, जब पुलिस जांच में सामने आया कि वह मारे गए लोगों के भेजे (ब्रेन) का सूप बनाकर पीता था। उसकी यह हैवानियत सामने आने के बाद हर कोई दहशत में आ गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कोलंदर के खिलाफ हत्या, अपहरण और नरभक्षी प्रवृत्ति जैसे कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

क्या है पूरा मामला?

मामला साल 2000 का है, जब इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में दो लोगों की रहस्यमयी तरीके से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए लंबी जांच शुरू की, जो कई सालों तक चली। अंततः पुलिस ने राजा कोलंदर को गिरफ्तार कर लिया और 21 मार्च 2001 को उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।

हालांकि, कानूनी पेचिदगियों के कारण मुकदमे की सुनवाई में देरी होती रही और आखिरकार मई 2013 में ट्रायल शुरू हो पाया। अब दो दशक से अधिक समय बाद कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाते हुए न्याय का दरवाजा खोला है।

कौन है राजा कोलंदर?

राजा कोलंदर का असली नाम राजा राम कोल है। वह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके का रहने वाला है और उसकी छवि एक खौफनाक, मानसिक रूप से विक्षिप्त अपराधी के तौर पर बनी हुई है। उसकी क्रूरता की कहानियां आज भी लोगों के रोंगटे खड़े कर देती हैं।

इसे भी पढ़े : https://hindustanuday.com/religious-purity-debate-at-shani-shingnapur-temple/

Leave a Comment

Exit mobile version