Home » Blogs » केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने हिमाचल के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया, मनाली हाईवे जल्द होगा बहाल

केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने हिमाचल के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया, मनाली हाईवे जल्द होगा बहाल

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने रविवार (14 सितंबर) को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। निरीक्षण में एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ भी शामिल हुए। मंत्री ने स्थानीय लोगों की शिकायतें और मांगें सुनीं तथा संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 20 सितंबर तक मनाली तक नेशनल हाइवे बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है।

बालीचौकी और माणी गांव का निरीक्षण

अजय टम्टा ने सराज क्षेत्र के बालीचौकी में एनएच-305 की खस्ताहालत को देखा और लोक निर्माण विभाग को तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए। माणी गांव में उन्होंने मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (थाची) को जल्द बहाल करने और यहां वैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए।

किसानों और बागबानों को भारी नुकसान

जयराम ठाकुर ने मंत्री को बताया कि सड़कों की बदहाली से सेब बागबानों और किसानों को कुल्लू, मनाली और मंडी में करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के दौरे को राहत कार्यों में तेजी लाने वाला कदम बताया। अजय टम्टा ने कहा, “हिमाचल में आई आपदा बेहद भयावह है। कई लोगों की जान गई और हजारों-करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। सरकारी ढांचा हो या लोगों की निजी संपत्ति, हर जगह व्यापक क्षति हुई है।”

पीएम मोदी ने दी 1.5 हजार करोड़ की सहायता

मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और राहत कार्यों के लिए 1,500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इसके अलावा NDRF और SDRF के लिए 200 करोड़ रुपये से अधिक का एडवांस फंड भी जारी किया गया है।

“हर संभव राहत दी जाएगी”

टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी ने हिमाचल के आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सात केंद्रीय मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मिलकर नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

कीरतपुर-मनाली फोरलेन का निरीक्षण

अजय टम्टा और जयराम ठाकुर ने कीरतपुर से मनाली फोरलेन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गड़ामोडा से मनाली तक पंडोह, दवाड़ा फ्लाईओवर, झलोगी टनल, थलौट, औट, नगवाई, भुंतर, कुल्लू, शिरड और बिंदुढांक में क्षतिग्रस्त हिस्सों की समीक्षा की और एनएचएआई अधिकारियों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, करसोग के दीपराज, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, कुल्लू के भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर और अन्य स्थानीय नेता व अधिकारी मौजूद रहे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top