🕒 Published 2 weeks ago (8:33 PM)
मुंबई। ट्यूलिप जोशी, जो 2002 में यशराज फिल्म्स की सुपरहिट फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ से चर्चा में आई थीं, अब फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना चुकी हैं और एक सफल बिजनेसवुमन के रूप में जानी जाती हैं। उनका करियर भले ही लंबे समय तक नहीं चला, लेकिन अब वो अलग दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में छोटी लेकिन यादगार पारी
ट्यूलिप जोशी ने अंजलि शर्मा के किरदार में दर्शकों का दिल जीता था। उदय चोपड़ा के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। लेकिन शुरुआती सफलता के बाद उन्हें इंडस्ट्री में खास जगह नहीं मिल पाई। कुछ चुनिंदा फिल्मों के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।
बिजनेस में मिला नया रास्ता
फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद ट्यूलिप ने जीवनसाथी और व्यवसायी विनोद नायर से शादी की। विनोद नायर एक पूर्व आर्मी ऑफिसर, लेखक और सफल कारोबारी हैं। दोनों ने मिलकर एक कंसल्टिंग कंपनी शुरू की, जिसमें ट्यूलिप बतौर डायरेक्टर कार्यरत हैं। अब वह बिजनेस में अपनी नई पारी को लेकर बेहद सक्रिय हैं।
सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं चर्चा में
ट्यूलिप जोशी भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बनी हुई है। वह समय-समय पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां शेयर करती हैं। 45 की उम्र में भी उनकी फिटनेस और ग्लैमर फैन्स को आकर्षित करता है।
ऐसे मिली थी पहली फिल्म का मौका
ट्यूलिप का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। लेकिन वह आदित्य चोपड़ा की पहली पत्नी पायल खन्ना की अच्छी दोस्त थीं। एक शादी समारोह में आदित्य चोपड़ा ने उन्हें देखा और ऑडिशन देने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें ‘मेरे यार की शादी है’ का ऑफर मिला, जिससे उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा।
अब एक नया अध्याय
अब ट्यूलिप जोशी का फोकस पूरी तरह बिजनेस पर है। वह आयुर्वेद और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह भी देती हैं। ग्लैमर की दुनिया से दूर रहकर भी उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया है।