Home » Blogs » तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के बिगड़े बोल,अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के बिगड़े बोल,अमित शाह का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के बिगड़े बोल। सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ एक आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। यह बयान उन्होंने बंगाल में अवैध घुसपैठियों से जुड़ी कार्रवाई को लेकर दिया । महुआ मोइत्रा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मेरा सवाल है कि वह बार-बार ‘घुसपैठिया, घुसपैठिया, घुसपैठिया’ कह रहे हैं । हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली करने वाली एजेंसी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है । अवैध घुसपैठ की जिम्मेदारी पूरी तरह से केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय और उसकी एजेंसियों पर है ।

उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से घुसपैठ और उसके कारण होने वाले जनसांख्यिकीय बदलाव का जिक्र किया था, लेकिन अमित शाह वहां खीसें निपोरते नजर आ रहे थे । उन्होंने कहा, “अगर भारत की सीमाओं की रक्षा नहीं हो रही है, और दूसरे देश के लोग रोजाना घुसपैठ कर रहे हैं, हमारी मां-बहनों और जमीन पर नजर डाल रहे हैं, तो पहले अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रखना चाहिए।”

बीएसएफ पर सवाल

इस मौके पर महुआ मोइत्रा ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सीमा पर बीएसएफ यहां है । बीएसएफ क्या कर रही है? हम (मूल निवासी) BSF से डरते हैं। हमें यहां (बंगाल में) किसी की घुसपैठ नजर नहीं आती । उनकी टिप्पणियों से पता चलता है कि सीमा सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका पश्चिम बंगाल में स्थानीय लोगों की जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाती.’उनका कहना था कि BSF स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर रही और बंगाल में अवैध घुसपैठ के मामलों को रोकने में नाकाम है।

 

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top