पाकिस्तान को पुन FATF (Financial Action Task Force) की ग्रे लिस्ट में डाला जाए ओवैसी

By Sunita Singh

🕒 Published 2 months ago (11:25 AM)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की आतंकवादी नीतियों को वैश्विक मंच बेनकाब करने के लिए भारत सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया। भारतीय प्रतिमंडल 33 देशों के दौरे पर है। इसी क्रम में कुवैत पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला और उसकी आतंक समर्थक नीतियों की पोल खोल दी।  AIMIM नेता ने वैश्विक मंचों से आग्रह किया कि पाकिस्तान को पुन FATF (Financial Action Task Force) की ग्रे लिस्ट में डाला जाए। क्योंकि पाकिस्तान हवाला नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए भारत में आतंकवाद को फंडिंग करता है।

TRF लश्कर-ए-तैयबा का ही बदला हुआ रूप

भारतीय प्रवासियों से बातचीत के दौरान ओवैसी ने आतंकवादी संगठन TRF (The Resistance Front) को लेकर पाकिस्तान की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “TRF असल में लश्कर-ए-तैयबा का ही बदला हुआ रूप है, जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों का संरक्षण प्राप्त है।” उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान का असली चेहरा वैश्विक मंच पर लाया जाए।

नकल के लिए भी अकल चाहिए, जो पाकिस्तान के पास नहीं है

ओवैसी ने हाल ही में वायरल हुई उस तस्वीर पर भी कटाक्ष करते हुए कहा पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को तस्वीर भेंट की थी उस तस्वीर को भारत पर ‘जीत’ का प्रतीक बताया गया था, जबकि वास्तव में वह 2019 की चीनी सेना की एक ड्रिल थी। इस पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा, “ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं। नकल के लिए भी अकल चाहिए, जो पाकिस्तान के पास नहीं है।

”पाक मानसिकता की निंदा

ओवैसी ने पाकिस्तान द्वारा मुसलमानों के मुद्दे को राजनीतिक हथियार बनाए जाने की मानसिकता की निंदा करते हुए कहा, “भारत में मुसलमानों की आबादी पाकिस्तान से ज्यादा है, और हम उनसे कहीं ज्यादा ईमानदारऔर वफादार हैं। पाकिस्तान खुद को मुसलमानों का ठेकेदार बताना बंद करे।

”TRF की आतंकवादी भूमिका पर बड़ा खुलासा

ओवैसी ने बताया कि भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र की 1267 प्रतिबंध समिति को दिसंबर 2023 और मई 2024 में सूचित किया कि TRF एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन है। उन्होंने यह भी कहा कि TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, और भारतीय एजेंसियों ने उस बयान को पाकिस्तानी सैन्य क्षेत्र से ट्रैक किया, जो पाकिस्तान की प्रत्यक्ष संलिप्तता का प्रमाण है।

सपा सांसद राजीव राय ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया

इसी कड़ी में दूसरी ओर स्लोवानिया पहुंचे घोसी के सपा सांसद राजीव राय ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। सांसद यहीं नहीं रूके, उन्होंने तो पाकिस्तान की सेना को ही आतंकी संगठन बता दिया । 25 मई को भारत का एक प्रतिनिधिमंडल स्लोवेनिया पहुंचा था और सांसद उसी दल के सदस्य हैं। वहां भारतीय राजदूत अमित नारंग ने उनका स्वागत किया।

घोसी के सपा सांसद राजीव राय
घोसी के सपा सांसद राजीव राय

आतंकवाद को लेकर भारत की सहिष्णुता की स्थिति शून्य

प्रतिनिधिमंडल ने स्लोवेनियाई संसद के निचले सदन की विदेश नीति समिति के अध्यक्ष प्रेड्रैग बाकोविच से भी मुलाकात की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत की सहिष्णुता की स्थिति शून्य है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जिम्मेदार, संतुलित और सटीक एक्सन की पूरी जानकारी दी।

Leave a Comment

Exit mobile version