Home » Blogs » ट्रेन दुर्घटना में 11 लोगों की मौत (Train Accident main 11 Logon ki Maut)

ट्रेन दुर्घटना में 11 लोगों की मौत (Train Accident main 11 Logon ki Maut)

Train Accident 11 ki Maut : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कटनी रेल सेक्सन के लाल खदान के पास एक भयावह रेल दुर्घटना हो गई । जिसमें 11लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन के लगभग घायल बताएं जा रहे हैं।

घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई है, और राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया था। यह दुर्घटना मंगलवार शाम लगभग 4 बजे के करीब घटी । जानकारी के अनुसार एक स्थानीय पैसेंजर ट्रेन (MEMU ), ने ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी ।

Train Accident 11 ki Maut
Train Accident 11 ki Maut

प्रथम दृष्टया जो जानकारी सामने आई है उसमें  “सिग्नल पास करना (signal at danger)” या लाल संकेत पार करना इस दुर्घटना का संभावित कारण हो सकता है। Commissioner of Railway Safety – CRS द्वारा अभी विस्तृत जांच  चल रही है । उसके बाद दुर्घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा ।

राहत- एवं मुआवजे की घोषणा,Train Accident 11 ki Maut

राज्य सरकार ने रेल हादसे में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख रुपए, और घायलों को ₹ 50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं  Railways ने भी मुआवजे की घोषणा की है । जिसमें मृतक के परिजनों को ₹ 10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹ 5 लाख और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹ 1 लाख के मुआवजा देने का ऐलान किया है ।

दुर्घटना के बाद बचाव और राहत टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। ट्रैक व signalling सिस्टम की मरम्मत और जांच का कार्य जारी है। प्रभावित ट्रैक को छोड़कर अन्य लाइनों से ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। इस हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगी में बच गए लोगों में दहशत का माहौल है। बार-बार हादसे को याद करके उनके शरीर में सिहर दौड़ जाती है।

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

CRS की रिपोर्ट आने पर दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों/संस्थाओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है। रेलवे प्रणाली में सिग्नलिंग व ट्रैक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा कम हों। प्रभावित यात्रियों/परिवारों के लिए और राहत-सभवना साधनों की समीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें : जयपुर में भीषण सड़क हादसा : नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने 17 गाड़ियों को कुचला, 13 की दर्दनाक मौत

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top